राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sriganganagar Woman Kills Husband: पत्नी ने की पति की हत्या, बेटे ने खोला राज - श्रीगंगानगर में पति का मर्डर

श्रीगंगानगर के गांव रूपावाली जोहड़ी का ये मामला है. यहां बेटे ने मां के खिलाफ गवाही दी है. उसने मां सहित 3 के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है (Wife Kills Husband In Sriganganagar).

Sriganganagar Woman Kills Husband
पत्नी ने की पति की हत्या

By

Published : Aug 4, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 11:53 AM IST

श्रीगंगानगर.अधेड़ शख्स की हत्या का आरोप बेटे ने अपनी मां और उसके लिव इन पार्टनर पर लगाया है (Wife Kills Husband In Sriganganagar). दम्पती के बेटे के मुताबिक मां पिता में इस बात को लेकर खटपट थी और उसका पिता कृष्ण लाल इस वजह से तनावग्रस्त भी था. बेटे मोहन लाल ने मां सुलोचना, उसके प्रेमी राजू और दौलतराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

लालगढ़ जाटान क्षेत्र के गांव रूपावाली जोहड़ी का ये मामला है. पुलिस के अनुसार डूंगरसिंहपुरा निवासी मोहन लाल नायक की रिपोर्ट (Son Testifies Father Killing) पर प्रेमी राजू, माता सुलोचना और राजू के भाई दौलतराम को नामजद किया गया है. दर्ज रिपोर्ट में मोहन लाल ने बताया कि उसकी माता सुलोचना देवी अपने प्रेमी राजू बावरी के साथ करीब तीन साल से रह रही थी. इस बात से पिता तनाव में रहते थे. मंगलवार शाम राजू, सुलोचना और राजू का भाई उसे अपने घर रूपावली जोहड़ी ले गए. बेटे का आरोप है कि घर ले जाकर उसका गला घोंट कर मार दिया गया.

पढ़ें-Sikar Crime News : पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, ये था पूरा मामला...

मोहन लाल के मुताबिक पिता के देर तक घर न लौटने पर उसे शंका हुई (wife kills husband with Live In Partner Help). फिर वो पिता को तलाशने निकल पड़ा. उसने रूपावाली जोहड़ी में जाकर देखा तब वहां राजू बावरी के एक कमरे में पिता का शव पड़ा था. बेटे का मानना है कि तीनों आरोपियों ने उसके पिता के साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी. जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया.

Last Updated : Aug 4, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details