श्रीगंगानगर.अधेड़ शख्स की हत्या का आरोप बेटे ने अपनी मां और उसके लिव इन पार्टनर पर लगाया है (Wife Kills Husband In Sriganganagar). दम्पती के बेटे के मुताबिक मां पिता में इस बात को लेकर खटपट थी और उसका पिता कृष्ण लाल इस वजह से तनावग्रस्त भी था. बेटे मोहन लाल ने मां सुलोचना, उसके प्रेमी राजू और दौलतराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
लालगढ़ जाटान क्षेत्र के गांव रूपावाली जोहड़ी का ये मामला है. पुलिस के अनुसार डूंगरसिंहपुरा निवासी मोहन लाल नायक की रिपोर्ट (Son Testifies Father Killing) पर प्रेमी राजू, माता सुलोचना और राजू के भाई दौलतराम को नामजद किया गया है. दर्ज रिपोर्ट में मोहन लाल ने बताया कि उसकी माता सुलोचना देवी अपने प्रेमी राजू बावरी के साथ करीब तीन साल से रह रही थी. इस बात से पिता तनाव में रहते थे. मंगलवार शाम राजू, सुलोचना और राजू का भाई उसे अपने घर रूपावली जोहड़ी ले गए. बेटे का आरोप है कि घर ले जाकर उसका गला घोंट कर मार दिया गया.