श्रीगंगानगर.आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का सम्मेलन शनिवार को शहर के रेलवे स्टेशन के निकट स्थित पंचायती धर्मशाला में शुरू हुआ. राजस्थान में आम आदमी पार्टी के संगठन के जिला स्तर पर कार्य का रिव्यू करने के लिए श्रीगंगानगर जिले से अभियान की शुरुआत की है. इसी के तहत शनिवार को श्रीगंगानगर जिला में पदाधिकारियों ने फीडबैक लिया गया.
पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बीकानेर संभाग सहित पूरे प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा. पार्टी संगठन के बुनियादी आधार को समझने व उसको मजबूत करने के इरादे से ही पार्टी पदाधिकारी ने रिव्यू अभियान शुरू किया है. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया की आम आदमी पार्टी किसानों के हर मुद्दे पर किसानों के साथ है. कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी डटकर खड़ी है और आगे भी मुकाबला करती रहेगी.