श्रीगंगानगर.कोरोना का ग्रहण भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन पर भी देखने को मिला. यही कारण है कि हर साल की भांति इस साल भी राखी पर राजस्थान रोडवेज में यात्रा निशुल्क होने के बावजूद भी बसों में भीड़ नहीं दिख रही. दरअसल, प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में प्रदेश सीमा के अंदर महिलाओं को निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है.
परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश में महिलाओं को राखी के दिन बसों में निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी. आदेशों के तहत राज्य की सीमा में संचालित सभी साधारण और द्रुतगामी बसों में यात्रा करने वाली महिला राज्य निवासी सभी महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा कराई जाएगी.
बता दें कि राजस्थान रोडवेज डिपो की बसें खाली नजर आ रही है. वहीं, रक्षाबंधन पर बहनों द्वारा नि:शुल्क यात्रा को देखते हुए डिपो प्रबंधन ने जो अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की थी, वह भीड़ ना होने की वजह से नहीं चलाई गई. हालांकि, रक्षाबंधन पर जिन बहनों ने यात्रा की, वे निशुल्क यात्रा होने से खुश नजर आई.