राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर लाठीचार्ज मामला: 2 घंटे जाम के बाद हाइवे खुला, माकपा ने 16 सितंबर को बुलाई आम सभा

छात्र संघ चुनाव की मतगणना के बाद सीकर में हुए लाठीचार्ज का मामले में सोमवार को शहर बंद का ऐलान किया गया. माकपा नेताओं ने ऐलान किया है कि 16 सितंबर को सीकर की कृषि मंडी में आमसभा होगी. माकपा ने सरकार से मांग मनाने की ठानी है.

Sikar lathicharge case, सीकर लाठीचार्ज मामला, highway opens after jam, सीकर में हाईवे खुलें

By

Published : Sep 9, 2019, 2:55 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 7:36 PM IST

सीकर.छात्र संघ चुनाव की मतगणना के बाद सीकर में हुए लाठीचार्ज का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में सोमवार को जिले भर में बंद रखा गया. वहीं हाईवे 2 घंटे तक जाम किए गए और सीकर शहर के बाजार बंद रहें. इसके बाद भी अभी तक मांग नहीं मानी गई है. बता दें कि अब माकपा नेताओं ने ऐलान किया है कि 16 सितंबर को सीकर की कृषि मंडी में आमसभा होगी. उनका कहना है कि16 सितंबर को फैसला होने के बाद ही वहां से हटेंगे.

सीकर में 2 घंटे जाम के बाद खुले हाइवे

माकपा की ओर से 10 दिन पहले ही घोषणा की गई थी कि मांग नहीं माने जाने पर चक्का जाम किया जाएगा. साथ ही बाजार बंद किए जाएंगे. इसके बाद भी लाठीचार्ज में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार को चक्का जाम किया गया. अब ऐलान किया गया है कि 16 सितंबर को सीकर की कृषि मंडी में आमसभा होगी.

यह भी पढ़ें. रींगस कस्बे में भैरू जी महाराज के वार्षिक मेले का आयोजन

जब तक सरकार मांग नहीं मानेगी तब तक यहां से नहीं हटेंगे चाहे अनिश्चितकालीन पड़ाव डालना पड़े. फिर कलेक्ट्रेट का अनिश्चितकालीन घेराव करना पड़े. वहीं नई घोषणा से एक बार यह तय हो गया कि यह आंदोलन फिलहाल शांत नहीं होने वाला है.

Last Updated : Sep 9, 2019, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details