श्रीगंगानगर.SHO विष्णुदत्त विश्नोई का अंतिम संस्कार रविवार को रायसिंहनगर कस्बे में स्थित उनके गांव लूणेवाला में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस ईमानदार सिपाही को सभी ने नम आंखों के साथ विदा किया. बताया जा रहा है कि शनिवार को जैसे ही एसएचओ की आत्महत्या की सूचना उनके गांव वालों को मिली, सभी स्तब्ध रह गए. इस दौरान पूरे गांव में मातम का माहौल देखने को मिला. घर में मौजूद बूढ़े मां-बाप के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे है. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि उनका जांबाज बेटा अब उनके बीच नहीं रहा.
बता दें कि रविवार को जैसे ही विष्णुदत्त विश्नोई का शव उनके गांव पहुंचा तो गांव में माहौल गमगीन हो गया. विश्नोई के अंतिम संस्कार में पहुंचे सभी की आंखे नम हो गई. राजगढ़ से लूणेवाला तक जगह-जगह पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जैतसर कस्बे के गांधी चौक पर भी विष्णुदत्त विश्नोई का पार्थिव शरीर पहुंचा तो जैतसर इलाका के लोगों उन पर पुष्पवर्षा कर उन्हें नम आंखों से विदाई दी.