श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए चोर अब रात होने का इंतजार नहीं कर रहे हैं. चोर अब दिनदहाड़े ही चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. ऐसी ही घटना में एल ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर से अज्ञात चोर चांदी का शेषनाग चुरा ले गया. इसका वजन डेढ़ किलो था. मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वहीं मन्दिर में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोर हनुमान मंदिर में आया और मन्दिर में बने शिवलिंग के ऊपर प्रतिष्ठित शेषनाग को चुरा कर ले गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है. तकरीबन डेढ़ किलो वजन का शेषनाग चांदी से निर्मित था. इसलिए अज्ञात चोर इसे चुरा कर ले गया.