श्रीगंगानगर.जिले के रायसिंह नगर में राज्य सरकार की पहल पर बेटियों और शिक्षकों को आत्मरक्षा करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूल में अध्यापिकाओं को छेड़छाड़ की घटनाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बता दें कि आत्मरक्षा में मार्शल आर्ट सिखाने के लिये दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. शिविर के दौरान महिलाओं द्वारा आत्मरक्षा को लेकर प्रशिक्षण के बाद स्कूल स्तर पर भी बालिकाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. बता दें कि 10 दिवसीय शिविर में 126 महिला शिक्षिकाएं भाग ले रही हैं.
श्रीगंगानगर में सिखाए जा रहे आत्मरक्षा के गुर बेटियों को मजबूत बनाने के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाने की यह पहल ना केवल बेटियों के लिए कारगर साबित होंगी. बल्कि समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और छेड़छाड़ की घटनाओं पर भी रोक लगेगी. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश त्यागी ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त महिला प्रशिक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी ट्रेनी द्वारा मार्शल आर्ट में राज्य स्तर पर प्रशिक्षण लिया हुआ है.
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग का अनुमान, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में छाया रह सकता है घना कोहरा
ट्रेनर रजनी सोनी, ललिता भाटिया, बलराज कौर, कुलदीप कौर, रमन दीप, रश्मि, कोमल आर्य भाग ले रही हैं. शिविर प्रभारी शीतल सहारण ने बताया कि इस तरह के शिविरों से महिला शिक्षकों में आत्मविश्वास बढ़ेगा. 10 दिवसीय शिविर के दौरान शिक्षा विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने शिविर का अवलोकन किया.