राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टिड्डी अटैकः फसलो में हुए नुकसान का प्रभारी सचिव ने लिया जायजा - presence of locust in crops

टिड्डियों का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में टिड्डियों का कहर श्रीगंगानगर के किसानों पर भी बरपा. खड़ी किसानों की फसलों में टिड्डी दल के आने से बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में जिले के प्रभारी सचिव वैभव गालरिया ने सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि टिड्डी को संपूर्ण रूप से नष्ट करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं.

टिड्डियों का प्रकोप, Locust outbreak
फसलो में हुए नुकसान का प्रभारी सचिव ने लिया जायजा

By

Published : Jan 20, 2020, 10:24 PM IST

श्रीगंगानगर. पाकिस्तान से लगातार आ रही टिड्डियां सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों पर संकट बन चुकी है. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के खेतों में खड़ी किसानों की फसलों में लगातार टिड्डी दल के आने से बड़ा नुकसान हुआ है. इसी नुकसान का जायजा लेने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और जिले के प्रभारी सचिव वैभव गालरिया ने सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.

फसलो में हुए नुकसान का प्रभारी सचिव ने लिया जायजा

उन्होंने टिड्डी से प्रभावित किसानों से बातचीत की और जिन खेतों में टिड्डी का अधिक प्रभाव था. वहां की फसलें भी देखी. उन्होंने टिड्डी मंडल, कृषि विभाग और किसानों के सहयोग से टिड्डियों की रोकथाम पर चल रहे छिड़काव कार्यों पर संतोष व्यक्त किया.

प्रभारी सचिव वेभव गलारिया ने कहा कि जिन फसलों का नुकसान हुआ है, उसकी गिरदावरी और बीमा कंपनी द्वारा सर्वे का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा. वहीं जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है, उन्हें बीमा कंपनी और आपदा राहत कोष से नियम अनुसार राहत प्रदान की जाएगी.

पढ़ेंः टिड्डी अटैक : श्रीगंगानगर के 100 से ज्यादा गांव में मचा हड़कंप, किसानों की प्रदर्शन की चेतावनी

प्रभारी सचिव ने चक 4 और 5 केएएम, एक और दो केबीएम, एक बीएनडब्ल्यू सहित अन्य गांवों का दौरा कर प्रभावित फसलों को देखा और उपस्थित किसानों से बातचीत की. सीमावर्ती किसानों की फसलों में टिड्डी दल आने से हुए नुकसान का आंकलन करते हुए प्रभारी सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि टिड्डी को संपूर्ण रूप से नष्ट करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं. जिससे टिड्डी दल से किसानों को और ज्यादा नुकसान ना हो. इस अवसर पर तहसीलदार और कृषि विभाग के उपनिदेशक जीआर मटोरिया और स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details