राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: 14 करोड़ का कर्ज नहीं चुकाने पर बैंक ने दाल मिल, वेयरहाउस को किया सील - seized dal mill

एसबीआई की जयपुर शाखा टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए दाल मिल और वेयरहाउस को कब्जे में ले लिया. जानकारी के मुताबिक एग्रो फ्लोर मिल के संचालक ने एसबीआई से 14 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था. जिसे वापस न करने पर बैंक शाखा ने यह कार्रवाई की.

दाल मंडी सीज, Dal mill Seized

By

Published : Oct 19, 2019, 7:32 PM IST

श्रीगंगानगर.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयपुर शाखा ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए रीको क्षेत्र की एक दाल मिल और रायसिंहनगर स्थित वेयरहाउस को कब्जे में ले लिया. शाखा ने यह कार्रवाई 14 करोड़ की लेनदारी के लिए किया है. जयपुर से आए उच्च अधिकारियों के दल ने यह कार्रवाई की है.

श्रीगंगानगर में दाल मील सीज

क्या है मामला

दरअसल, नई धान मंडी की फर्म भगवती एग्रो फ्लोर मिल के संचालक श्याम सुंदर शर्मा ने एसबीआई बैंक से 14 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. लेकिन, समय पर ब्याज और किस्त की अदायगी नहीं होने के कारण बैंक शाखा ने इस कर्ज को बैड लोन मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि पिछले महीने इस फर्म की नई धान मंडी की दुकान को कब्जे में ले लिया गया था. शनिवार को रीको के एग्रो फूड पार्क स्थित श्याम सुंदर शर्मा के स्वामित्व वाली बालाजी दाल मिल का भी अधिग्रहण बैंक ने कर लिया है. इसके बाद रायसिंहनगर स्थित फर्म के एक वेयर हाउस को भी कब्जे में ले लिया गया है.

पढ़ें. जल्द ही KBC की हॉट सीट पर नजर आएंगे भरतपुर के बीएम भारद्वाज, बिग बी ने भेजी 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद

बता दें, यह कार्रवाई सरफेसी एक्ट के तहत की गई है. जयपुर से देवीशंकर और हरीश गुरबख्सानी के नेतृत्व में आए दल ने इस कार्रवाई को पूर्ण किया. इस कार्रवाई के बाद बैंक इन संस्थानों के विक्रय की कार्रवाई करेगा.

दरअसल, इन दिनों बैंकर्स द्वारा एनपीए हो चुके खातों की रिकवरी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, पीएनबी भी पिछले कुछ दिनों के दौरान जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में अनेक स्थानों पर कार्रवाई कर चुका है. सार्वजनिक क्षेत्रों का एनपीए बढ़ने के बाद से ही सरकार पर दबाव था कि वे रिकवरी के लिए अभियान चलाए. इस कारण सरकार लगातार बैंक को आदेशित कर रही है कि वह एनपीए खातों में गिरवी रखी गई संपत्ति को कब्जे में लेकर कार्रवाई करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details