श्रीगंगानगर.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयपुर शाखा ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए रीको क्षेत्र की एक दाल मिल और रायसिंहनगर स्थित वेयरहाउस को कब्जे में ले लिया. शाखा ने यह कार्रवाई 14 करोड़ की लेनदारी के लिए किया है. जयपुर से आए उच्च अधिकारियों के दल ने यह कार्रवाई की है.
क्या है मामला
दरअसल, नई धान मंडी की फर्म भगवती एग्रो फ्लोर मिल के संचालक श्याम सुंदर शर्मा ने एसबीआई बैंक से 14 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. लेकिन, समय पर ब्याज और किस्त की अदायगी नहीं होने के कारण बैंक शाखा ने इस कर्ज को बैड लोन मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि पिछले महीने इस फर्म की नई धान मंडी की दुकान को कब्जे में ले लिया गया था. शनिवार को रीको के एग्रो फूड पार्क स्थित श्याम सुंदर शर्मा के स्वामित्व वाली बालाजी दाल मिल का भी अधिग्रहण बैंक ने कर लिया है. इसके बाद रायसिंहनगर स्थित फर्म के एक वेयर हाउस को भी कब्जे में ले लिया गया है.