सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के नेशनल हाईवे-62 पर बन रहे व्हीकल अंडरपास फ्लाईओवर को कमल होटल से डिग्री कॉलेज तक पीलरों पर बनाने और मुख्य सड़क के दोनों ओर सर्विस सड़क बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने मंगलवार से हाईवे के निकट फिर से धरना शुरू कर दिया है. साथ ही समिति ने श्रीहनुमान खेजड़ी मंदिर चौराहे पर बन रहे व्हीकल अंडरपास का कार्य रुकवा दिया है.
घर्ष समिति का फिर से हाईवे पर धरना शुरू समिति और प्रभावित वार्डों के लोगों का कहना है कि फ्लाइओवर दीवारों पर बनाया जा रहा है. इससे दक्षिण दिशा में बसे 15 हजार लोगों को नुकसान होगा और शहर दो भागों में बंट जाएगा. उनको दक्षिण से उत्तर दिशा में जाने के लिए इंदिरा सर्कल या फिर खेजड़ी चौराहे पर जाना पड़ेगा. ऐसे में दीवार पर बनने वाला फ्लाईओवर उनके लिए फायदेमंद नहीं हैं.
पढ़ें-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं वसुंधरा राजे, 'दिल्ली मुलाकात' के निकाले जा रहे कई सियासी मायने
समिति के लोगों की ओर से कार्य रुकवाने पर सीआई रामकुमार लेघा धरनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने धरनार्थियों से कहा कि यदि उनको राहत नहीं मिलेगी तो वे न्यायालय की शरण लें या फिर कंपनी अधिकारियों से बात करें, ताकि कार्य जल्द पूरा हो सके. सीआई ने कंपनी प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने उच्चाधिकारियों को बुलाकर धरने पर बैठे लोगों से वार्ता करवाएं.
ये है समिति की प्रमुख मांगें...
समिति ने मांग की है कि फ्लाइओवर पीलरों पर बनाया जाए. दक्षिण दिशा में मुख्य सड़क के निकट सर्विस सड़क बना कर एंगल लगाई जाए और क्रॉसिंग वाली जगह रेड लाइट लगा चिन्हित किया जाए. पालिकाध्यक्ष कालवा और समिति के बद्रीप्रसाद ने बताया कि बुधवार को एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. साथ ही विधायक रामप्रताप कासनिया से मिलकर समस्या से अवगत करवाया जाएगा.