राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एकता दिवस पर 'रन फॅार यूनिटी' के तहत दौड़े BSF के जवान - BSF के जवान

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर देश की सीमाओं पर डटे बीएसएफ जवानों ने रन फॅार यूनिटी का आयोजन किया. इसके साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ भी ली.

रन फॅार यूनिटी का आयोजन, श्रीगंगानगर न्यूज, shri ganganagar news, run for unity program

By

Published : Oct 31, 2019, 4:59 PM IST

श्रीगंगानगर.लौहपुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल के 144वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बीएसएफ अधिकारियों ने जवानों को एकता के सूत्र में पिरोए रखने के लिए शपथ दिलाई. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की 156वीं वाहिनी रायसिंहनगर में रन फॅार यूनिटी का आयोजन किया.

बीएसएफ ने दिया एकता का संदेश

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडर ने सभी जवानों को प्रतिज्ञा दिलाई. जिसमें जवानों से देश की अखंडता एकता और सुरक्षा को कायम रखने का संकल्प लिया. रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में बीएसएफ साथ-साथ महिला परहरियों ने भी आयोजन में भाग लिया.

पढे़ं- वाह मंत्री जी, कलेक्टर साहब ; रन फॉर यूनिटी के लिए 50 मीटर दौड़े, फोटो खिंचवाते ही गाड़ियों में बैठ हो गए रवाना

बीएसएफ के असिस्टेंट कमाडेंट महेंद्र कस्वां ने कहा कि बीएसएफ देश की सीमाओं पर डटे रहकर देश में की सुरक्षा करती है. सरदार पटेल ने देश की रियासतों का एकीकरण करके एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया था. उसी एकता के लिए आज देश उनको याद करते हुए उनके जन्मदिवस को मना रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details