राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः बारिश से गिरी कमरे की छत, 3 घायल - Sriganganagar Police News

श्रीगंगानगर के घड़साना कस्बे में बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद एक कच्चे मकान का छत गिर गया. छत गिरने से मकान के 3 लोग मलबे के नीचे दबने से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

श्रीगंगानगर में बारिश,  Rain in Sriganganagar
बारिश से गिरी कमरे की छत

By

Published : Mar 25, 2020, 6:43 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के घड़साना कस्बे में बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद एक कच्चे मकान का छत गिर गया. कच्चे कमरे की छत गिरने से घर के 3 सदस्य मलबे के नीचे दब गए. मलने के गिरने से तीनों घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

बारिश से गिरी कमरे की छत

जानकारी के अनुसार यह हादसा घड़साना मंडी के वार्ड नंबर 19 की है, जहां चोथूराम के एक घर में बने कच्चे कमरे की छत बारिश के दौरान गिर गई. कच्चे कमरे की छत गिरने से उसमें घर के 3 सदस्य मलबे के नीचे दब गए. बारिश से गिरी कमरे की छत के नीचे ताराचंद (25), हीरालाल (20), फूसी देवी (50) और घर के दो बच्चे मकान के मलबे में दबने से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों की ओर से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

पढ़ें-Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

नई मंडी घड़साना थाना प्रभारी विजेंद्र शीला ने बताया, कि भगत सिंह नगर में एक कच्चे मकान की छत ढह जाने की सूचना मिली. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने वाहन से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. घायलों में फूसी देवी, ताराचंद और हीरालाल है. पुलिस ने बताया कि तीनों की हालत खतरे से बाहर है. इनमें से 2 को प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. घटना के बाद आसपास के लोग और कस्बे की कुछ संस्थाएं इस परिवार की मदद करने के लिए आगे आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details