श्रीगंगानगर. जिले के घड़साना कस्बे में बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद एक कच्चे मकान का छत गिर गया. कच्चे कमरे की छत गिरने से घर के 3 सदस्य मलबे के नीचे दब गए. मलने के गिरने से तीनों घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
जानकारी के अनुसार यह हादसा घड़साना मंडी के वार्ड नंबर 19 की है, जहां चोथूराम के एक घर में बने कच्चे कमरे की छत बारिश के दौरान गिर गई. कच्चे कमरे की छत गिरने से उसमें घर के 3 सदस्य मलबे के नीचे दब गए. बारिश से गिरी कमरे की छत के नीचे ताराचंद (25), हीरालाल (20), फूसी देवी (50) और घर के दो बच्चे मकान के मलबे में दबने से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों की ओर से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.