श्रीगंगानगर.सर्दी का मौसम आते ही चोरी की वारदात बढ़ना शुरू हो जाती है. सर्द रातों में चोर मौका पाकर दुकानों में सेंध लगाने से बाज नहीं आते हैं. जहां जिले के कपड़े की दुकान में चोरों ने मौका पाकर धावा बोला और नगदी और कीमती सामान चुरा ले गए. दुकान मालिक का परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था. पीछे से मौका देख अज्ञात दुकान में घुसे और 40,000 की नगदी सहित कीमती सूट चुरा कर ले गए.
दुकान में हुई चोरी की वारदात का पता लगने के बाद दुकानदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है. जानकारी के मुताबिक जय बालाजी फैशन में देर रात को चोरी हुई है. दुकान मालिक कमलेश बंसल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में वारदात रिकॉर्ड हो गई है. इसके अनुसार अज्ञात तीन युवक ताला तोड़कर दुकान में घुसे और गल्ले में रखे नकदी रुपए और कपड़े चुरा कर ले गए.