राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: रोडवेज का अंतर जिला बस सेवा शुरू, इंटर स्टेट पर रोक जारी

राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों की मुश्किलों को देखते हुए एक जिले से दूसरे जिलों में अपनी सेवाएं शुरू की है. साथ ही रोडवेज ने अंतरराज्यीय बस सेवाएं अभी बंद रखने का फैसला किया है.

Sriganganagar news, rajasthan Roadways, bus service
रोडवेज का अंतर जिला बस सेवा शुरू

By

Published : Jun 12, 2020, 4:33 PM IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों की मुश्किलों को देखते हुए एक जिले से दूसरे जिलों में अपनी सेवाएं शुरू की है. साथ ही रोडवेज ने अंतरराज्यीय सेवाएं अभी बंद रखने का फैसला किया है. अंतरराज्यीय सेवाएं बंद होने से अब पंजाब-हरियाणा राज्य में राजस्थान रोडवेज की बसों का आना-जाना बंद रहेगा.

रोडवेज का अंतर जिला बस सेवा शुरू

दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों को रोडवेज की सेवाएं शुरू होने से उम्मीद बंधी थी कि राजस्थान रोडवेज के सफर से अब वे पंजाब-हरियाणा क्षेत्र का सफर कर पाएंगे, लेकिन रोडवेज प्रबंधन द्वारा सेवाएं बहाल नहीं करने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. श्रीगंगानगर जिले से लगते पंजाब और हरियाणा में सफर करने वाले बड़ी संख्या में यात्री इस उम्मीद पर बैठे थे कि राजस्थान रोडवेज द्वारा सेवाएं शुरू की जाएंगी, ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सके.

रोडवेज के डिपो प्रबंधक मनोज बंसल ने बताया कि इंटर स्टेट के लिए श्रीगंगानगर जिले से बस सेवा अभी शुरू नहीं की गई है. हालांकि राज्य सरकार ने इंटरस्टेट सेवाओं को 7 दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है. जिसके बाद रोडवेज मुख्यालय ने राजस्थान रोडवेज के श्रीगंगानगर डिपो को आदेश दिए हैं. इसके बाद हरियाणा-पंजाब राज्य के लिए इंटरेस्टेट बस सेवा बंद कर दी गई है. मनोज बंसल ने बताया कि इंटर स्टेट सेवा बंद होने के बाद भी हरिद्वार अस्थियां लेकर जाने वाले मोक्ष कलस बस Interstate बंद सेवा से छूट रहेगी.

यह भी पढ़ें-सांसद अर्जुन राम मेघवाल का रिपोर्ट कार्ड, कितने दावे सच-कितने झूठ... देखें स्पेशल रिपोर्ट

मोक्ष कलश यात्रा के तहत जाने वाली बस में दिवंगत आत्माओं की अस्थियां ले जाने की छूट है. सरकार द्वारा ऐसी बसों को छूट दी गई है और यह बसें हरिद्वार के लिए संचालित होगी. श्रीगंगानगर जिले से अब तक करीब 400 से अधिक की अस्थियां हरिद्वार भेजी जा चुकी है. राजस्थान रोडवेज की बस के माध्यम से लोग अस्थियां हरिद्वार में विसर्जन करने पहुंचे हैं. रोडवेज पंजीकृत लोगों को ही हरिद्वार जाने की सेवाएं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details