श्रीगंगानगर. ग्रीन जोन में आए जिले में अब लाइफ लाइन पटरी पर आने लगी है. जिला प्रशासन की ओर से पहले बाजार खोलने का फैसला लिया गया था. वहीं अब जिले में बस सेवा शुरू की गई है. राजस्थान रोडवेज की बसें मंगलवार से शुरू हो गई हैं. बस सर्विस के तहत लोगों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा. जिले की गंगानगर डिपो के अलावा अनूपगढ़ डिपो से भी बसों का आवागमन शुरू हो गया है. रोडवेज बस सेवा शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी.
जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में मंगलवार से राजस्थान रोडवेज की बसें परिवहन सेवाओं के जरिए लोगों को घरों तक पहुंचाएंगी. वहीं रोडवेज प्रबंधन ने संक्रमण को देखते हुए बसों में सफर करने वाले लोगों को निर्धारित दूरी पर बैठकर यात्रा करने के लिए गाइडलाइंस जारी की है. जिसके तहत एक बस में 25 से अधिक यात्री सवार नहीं होंगे.