श्रीगंगानगर. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व नए परिवहन नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए जन जागृति अभियान शुरू किया गया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन एसके सेवा समिति श्रीगंगानगर के तत्वाधान में चौधरी बल्लू राम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया. जिसमें युवाओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सजग होकर वाहन चलाने और नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया.
दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार में एसके सेवा समिति गंगानगर के माध्यम से बालिकाओं के ग्रुप में सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता नाटक का भी आयोजन किया. जिसमें सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने के दुष्परिणाम और फायदों के बारे में बताया. वक्ताओं ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचें. सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए, क्योंकि उनकी गलती के कारण दूसरे लोगों को भी सड़क दुर्घटना के रूप में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट जरूर पहना चाहिए.
पढ़ें-राज्य सरकार के खिलाफ ग्रेटर नगर निगम का बोर्ड पहुंचा कोर्ट, 5 मार्च को होगी सुनवाई
चौधरी ब्लू राम गोदारा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मंजू गोयल ने हेलमेट पहने और सड़क दुर्घटना में घायल होने पर प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर पीड़ितों की मदद करने पर जोर दिया. इस दौरान छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई. सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करके अपनी व दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं. सड़क पर वाहन चलाते समय फोन सुनने, रॉन्ग साइड में चलने, बिना हेलमेट और गलत पार्किंग में करने समेत अन्य नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया.
जिला परिवहन अधिकारी विनोद कुमार लेगा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में जागरूकता आती है. विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाए. सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. दो पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सेफ्टी बेल्ट का उपयोग करना चाहिए. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए. ट्रैफिक सिग्नल, स्पीड ब्रेकर, स्पीड लिमिट का खास ध्यान रखना चाहिए. इन सभी नियमों का पालन करने से हादसों में कमी लाई जा सकती है. सभी छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई.