श्रीगंगानगर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को डीएवी कॉलेज छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शनिवार को श्रीगंगानगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को अच्छा तैयारी कर सफलता हासिल करने की बात कही. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कई मुद्दों को लेकर दिसंबर महीने में उनकी पार्टी अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ पूरे राज्य में आंदोलन शुरू करेगी.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. वहीं, आंदोलन की रणनीति के बारे में उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर से उनकी पार्टी की ओर से पूरे राजस्थान में गहलोत सरकार के चुनावी वायदों से लेकर तमाम प्रकार के वायदों को भूलने और वायदे पूरे नहीं करने पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने बेरोजगारी भत्ते की बात करके और अभी तक युवाओं को भत्ता नहीं देकर बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार ने धोखा किया है.