राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में पंचायत चुनावों के लिए कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण - trining for panchayat election

पंचायत चुनावों को लेकर रिटर्निंग अधिकारियों और मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और साथ ही चुनाव के समय भी बूथ पर कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए.

panchayat election 2020,  panchayat election 2020 rajasthan
पंचायत चुनावों के मद्देनजर कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Sep 15, 2020, 10:29 PM IST

श्रीगंगानगर. पंचायत चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारियों, मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण मंगलवार को भी जारी रहा. यह प्रशिक्षण जवाहर नगर स्थित अरोड़वंश पब्लिक स्कूल में दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई. चुनावों में मतपेटियों के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर वोटिंग के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें:पंचायत चुनाव: 16 सितंबर को जारी होगी लोक सूचना, इस तरह रहेगा पहले चरण का चुनावी कार्यक्रम

प्रभारी अधिकारी ने बताया कि चुनाव में किसी प्रकार की गलती स्वीकार नहीं की जाएगी. वहीं, सावधानी के साथ शांतिपूर्ण रूप से चुनाव करवाया जाएगा. प्रशिक्षण में 70 रिटर्निंग अधिकारियों और 70 मतदान अधिकारियों ने भाग लिया. प्रभारी अधिकारी ने चुनाव में पूर्ण सतर्कता और कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया. कोरोना से बचाव के लिए कर्मचारियों को मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए.

प्रशिक्षण में अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी सुरेंद्र सोनी ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम तथा मतपेटियों के संचालन का प्रशिक्षण अलग-अलग कमरों में दिया गया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया. कर्मचारियों को मतदान केंद्रों पर भी कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. प्रभारी अधिकारी करतार सिंह पूनिया, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार सोनी, नवनीत कुमार, प्रधानाचार्य अशोक कुमार, लोकपाल मदन सोनी ने प्रशिक्षण दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details