श्रीगंगानगर. शुक्रवार शाम से लगे कर्फ्यू के बाद शहर के सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है. इसके बाद से संबंधित क्षेत्र से आवाजाही करने वाले श्रद्धालु मंदिर गुरुद्वारों के बाहर से ही मत्था टेककर कामना कर रहे हैं. विनोबा बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर समिति के प्रधान ने बताया कि कर्फ्यू के बाद मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है. शनिवार सुबह व रविवार को मंदिर के तीन पुजारियों ही आरती करेंगे.
किसी भी श्रद्धालुओं को मंदिर में आने की इजाजत नहीं है. मुख्य द्वार के पास ही दान पत्र रखा गया है, ताकि श्रद्धालु प्रसाद व दान राशि इसमें डाल सके. दुर्गा मंदिर में चल रहे नवरात्रों पर अक्सर माता के दरबार में भीड़ देखी जाती है, लेकिन करोना को देखते हुए 2 दिन के लगाए गए कर्फ्यू के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं, ताकि मंदिर में किसी प्रकार की भीड़ ना हो सके.