जयपुर. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सांसद निहालचंद मेघवाल ने मंगलवार को लोकसभा में अपने क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दे उठाए. उन्होंने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के समक्ष कई मांगे रखी. मेघवाल ने केंद्रीय विद्यालयों के भवन निर्माण, नए सैनिक स्कूल बनाने और क्षेत्र में यूनिवर्सिटी बनाने की मांग की.
सासंद निहालचंद मेघवाल ने संसद में उठाई कई मांगें मेघवाल ने कहा कि उनके जिले में रायसिंह नगर और श्रीकरणपुर में दो केंद्रीय विद्यालय पिछले 8 सालों से चल रहे हैं. जिनमें 500-500 बच्चें पढ़ते हैं लेकिन आज तक उनकी बिल्डिंग नहीं बनी है. निहालचंद मेघवाल ने शिक्षा मंत्री से जल्द से जल्द बिल्डिंग बनवाने का आग्रह किया.
पढ़ें:राजस्थान में 3 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, 17 अप्रैल को मतदान, 2 मई को आएंगे परिणाम
साथ ही कहा कि पश्चिमी राजस्थान के बॉर्डर इलाके में एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है. इसलिए श्रीगंगानगर में एक डिजिटल यूनिवर्सिटी और हनुमानगढ़ में आईएएम संस्थान खोला जाए. भाजपा सांसद ने कहा कि बजट में भारत सरकार ने 100 नए सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की थी. इसलिए एक-एक सैनिक स्कूल हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय और श्रीगंगानगर में खोले जाएं. उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की नई शिक्षा नीति की तारीफ भी की.