श्रीगंगानगर.जिले में बूंदाबांदी से शुरू हुआ बरसात का सिलसिला शुक्रवार को दिनभर जारी रहा. दोपहर बाद बारिश तेज भी हुई. शहर और विभिन्न कस्बों में हुई तेज बारिश से फसलों को काफी नुकसान होने की आशंका है. साथ ही शहर में तेज बारिश होने से जगह-जगह पानी भर गया है. वहीं, बारिश के बाद मौसम ठंडा होने से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ सकता है.
अचानक हुई बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है. लॉकडाउन के कारण फसल कटाई के लिए मजदूर और अन्य संसाधन नहीं मिल पाने के कारण फसल कटाई को लेकर किसान चिंतित है.
पढ़ें:डूंगरपुर से बड़ी खबर: इंदौर से लौटे पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान-गुजरात की सीमा सील
श्रीगंगानगर शहर में अचानक हुई तेज बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पानी निकासी नहीं होने से नगर परिषद के दावों की एक बार फिर पोल खुल गई है. लॉक डाउन के चलते बारिश होने के बाद लोगों के घरों में घुसा पानी अब लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है.
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर के इलाकों में गुरूवार रात से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी. जो रह-रह कर पूरी रात जारी रही. वहीं, शुक्रवार सुबह बूंदाबांदी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से होती रही. दोपहर बाद तक बारिश का सिलसिला जारी रहा. जिले में चुनावढ़ और श्रीविजयनगर सहित कई जगहों पर बारिश हुई है. अचानक हुई बारिश से पक्की फसलों को नुकसान होने की आशंका है. वहीं, बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से मौसमी बीमारियों का भी खतरा बढ़ेगा. साथ ही करोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मौसम की मार और ज्यादा प्रभाव डालेगी.