श्रीगंगानगर.3 कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान का दौरा करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी 12 फरवरी को श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में किसानों से संवाद करेंगे. कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी का ये दौरा कांग्रेस के लिए पार्टी में जान फूंकने वाला साबित हो सकता है. राहुल गांधी राजस्थान के दौरे के दौरान 2 दिन में किसान सियासत के केंद्र वाले 4 जिलों में 4 सभाएं करेंगे.
पढ़ें:लाल बस्ता लेकर सड़कों पर उतरेंगे प्रदेश के पटवारी, सरकार के खिलाफ जताएंगे आक्रोश
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी के 12 फरवरी को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर में होने वाली किसान सभा को लेकर रविवार को पदमपुर पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, जगदीश चंद्र, निर्दलीय विधायक राजकुमार गॉड और कांग्रेस नेता भी शामिल रहे. राहुल गांधी के दौरे का विस्तृत कार्यक्रम एक-दो दिन में जारी होगा. बताया जा रहा है कि वो 13 फरवरी को अजमेर और नागौर जिले के मकराना में से एक जगह किसान सभा कर सकते हैं.
श्रीगंगानगर में गोविंद सिंह डोटासरा ने लिया जायजा राहुल गांधी के दौरे की सूचना मिलने के बाद श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के कांग्रेसी विधायक और वरिष्ठ नेता सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दोनों जिलों का दौरा कर कांग्रेसी नेताओं से राहुल गांधी के दौरे को लेकर चर्चा की. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता के दौरे के बारे में फीडबैक लेकर तैयारियों पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने इसे कांग्रेस को एकजुट करने की दिशा में भी जरुरी बताया.
पढ़ें: कोटा: अभिभाषक परिषद का अधिवक्ता खेल सप्ताह का समापन, क्रिकेट में रेड टीम ने बाजी मारी
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिला कृषि प्रधान जिला है. यहां के किसान भी लगातार किसान आंदोलन में भाग ले रहे हैं. रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जिले के करणपुर विधानसभा के पदमपुर में उस जगह को का जायजा लिया. जहां पर राहुल गांधी का कार्यक्रम रहेगा. कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी जियाउर रहमान आरिफ और प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी नसीम अख्तर भी मौजूद रहीं.