राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: गैर सरकारी विद्यालयों की फीस वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन - गैर सरकारी विद्यालय

श्रीगंगानगर में अभिवावक सतर्कता समिति ने सोमवार को गैर सरकारी विद्यालयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया. यह प्रदर्शन गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा वसूली जा रही फीस को लेकर था.

श्रीगंगानगर समाचार, sriganganagar news
फीस वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 20, 2020, 10:42 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में अभिवावक सतर्कता समिति ने सोमवार को गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा वसूली जा रही फीस को लेकर विरोध जताया. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा गैर सरकारी विद्यालय के आदेश जारी किए गए थे.

फीस वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन

इस आदेश में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को 15 मार्च के बाद बकाया कोई भी शुल्क वर्तमान में लागू और अग्रणी फीस को आगामी 3 माह तक स्थगित किया गया था. इस अवधि को बढ़ाकर राज्य सरकार ने जब तक विद्यालय ना खुले तब तक की अवधि के लिए फीस को स्थगित किए जाने का आदेश पारित किया था. साथ ही राज्य के पत्र में यह स्पष्ट आलेख है कि इस अवधि के शुल्क जमा कराने की स्थिति में किसी भी विद्यार्थी का नाम नहीं काटा जाए.

पढ़ें-हाईकोर्ट परिसर में वकीलों ने किया प्रदर्शन, फिर प्रशासन ने दी अंदर जाने की इजाजत

इसी संबंध में गैर सरकारी विद्यालयों के संचालकों द्वारा बैठक की गई थी. जिसमें निर्णय लिया गया था कि शुल्क जमा नहीं करवाने पर छात्रों को ऑनलाइन कक्षा से वंचित रखा जाएगा. अब यह संदेश अभिभावकों को भिजवाए जा रहे हैं. जो कि राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना है. इससे पहले भी शिकायत की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए एक स्कूल को नोटिस जारी किया था.

इसके बावजूद गैर सरकारी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करवाने के लिए जबरन दबाव बना रहे हैं. इसके साथ ही बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस लगवा रहे हैं. जिसमें फीस जमा करवाने की मनमानी कर रुपयों की वसूली की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details