श्रीगंगानगर. जिले में वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक चैनल के एक धारावाहिक में वाल्मीकि की छवि को गलत पेश कर दिखाने के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं लेखक और निर्देशक के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग की. साथ ही धारावाहिक का प्रसारण तुरन्त प्रभाव से रोकने की मांग की.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि धारावाहिक में भगवान वाल्मीकि की छवि घटिया स्तर की दिखाई है. जिसकी समाज निंदा करता है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि ऐसे विषय इतिहास में खोज से संबंधित नहीं होते. इनका संबंध आस्था से ज्यादा जुड़ा है. सरकारों ने इसके लिए आस्था से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए बनाई है.
श्रीगंगानगर में वाल्मीकि समाज का प्रदर्शन उन्होंने कहा कि इस धारावाहिक से देश-विदेश में रह रहे वाल्मीकि धर्म के श्रद्धालुओं में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि इस धारावाहिक को तुरंत बंद किया जाए. साथ ही धारावाहिक के लेखक और निर्देशक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के अधीन केस दर्ज किया जाए.
यह भी पढे़ं :घुसपैठ को लेकर हाई अलर्ट पर सिरोही, पुलिस बॉर्डर इलाकों में सघन चेकिंग अभियान
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि समाज की भावना पर विचार नहीं किया गया तो समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन को और तेज करेगा. बता दें कि समाज के लोगों ने इस मामले को लेकर सूचना एवम प्रसारण मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और धारावाहिक को रोकने की मांग की.