राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, पुलिस अधिकारी और विधायक ने सभा स्थल का किया निरीक्षण

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पदमपुर में 12 फरवरी को होने वाली सभा को लेकर पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पदमपुर धान मंडी में आयोजित होने वाली सभा में राहुल गांधी की कड़ी सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर भी सभा स्थल का निरीक्षण करने सभा स्थल पहुंचे.

Rahul Gandhi visit to Sriganganagar, Rahul Gandhi meeting in Sriganganagar
राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू

By

Published : Feb 10, 2021, 2:05 AM IST

श्रीगंगानगर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पदमपुर में 12 फरवरी को होने वाली सभा को लेकर पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पदमपुर धान मंडी में आयोजित होने वाली सभा में राहुल गांधी की कड़ी सुरक्षा को लेकर दिल्ली से एसपीजी के अधिकारी सभा स्थल का जायजा लेने आएंगे. इनके कल तक पदमपुर आने की संभावना है. एसपीजी की सहमति के बाद राहुल गांधी के कार्यक्रम को हरी झंडी दी जाएगी. वहीं जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर भी सभा स्थल का निरीक्षण करने सभा स्थल पहुंचे.

राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू

धान मंडी में राहुल गांधी की सभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. राहुल गांधी के रूट चार्ट के अनुसार भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. इस संबंध में मंगलवार को जिला प्रशासन के पास सूचना पहुंचने के साथ ही जिला प्रशासन का दस्ता सक्रिय हो गया. जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत तैयारियों की समीक्षा के लिए पहले सूरतगढ़ और बाद में पदमपुर पहुंचे. जहां धान मंडी में सभा स्थल का जायजा लेकर तैयारियों के निर्देश दिए.

पढ़ें-राहुल गांधी का राजस्थान दौरा, तैयारियों को लेकर बुधवार को आएंगे अजय माकन

जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने राहुल गांधी के दौरे की व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारियां ली. दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक अमला चाक-चौबंद दिखा. राहुल गांधी हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में भी सभा को संबोधित करेंगे. जिला कलेक्टर मंगलवार को पदमपुर में व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी लेंगे. जिला प्रशासन की ओर से दौरे के विस्तृत कार्यक्रम का इंतजार किया जा रहा है.

इस मौके पर श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे का मकसद तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाना है. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर केंद्र सरकार का रुख स्पष्ट नहीं होने के चलते किसान आंदोलन को और ज्यादा तेज करने के लिए राहुल गांधी किसानों को आंदोलन का हिस्सा बनाने के लिए आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details