श्रीगंगानगर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पदमपुर में 12 फरवरी को होने वाली सभा को लेकर पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पदमपुर धान मंडी में आयोजित होने वाली सभा में राहुल गांधी की कड़ी सुरक्षा को लेकर दिल्ली से एसपीजी के अधिकारी सभा स्थल का जायजा लेने आएंगे. इनके कल तक पदमपुर आने की संभावना है. एसपीजी की सहमति के बाद राहुल गांधी के कार्यक्रम को हरी झंडी दी जाएगी. वहीं जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर भी सभा स्थल का निरीक्षण करने सभा स्थल पहुंचे.
धान मंडी में राहुल गांधी की सभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. राहुल गांधी के रूट चार्ट के अनुसार भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. इस संबंध में मंगलवार को जिला प्रशासन के पास सूचना पहुंचने के साथ ही जिला प्रशासन का दस्ता सक्रिय हो गया. जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत तैयारियों की समीक्षा के लिए पहले सूरतगढ़ और बाद में पदमपुर पहुंचे. जहां धान मंडी में सभा स्थल का जायजा लेकर तैयारियों के निर्देश दिए.