श्रीगंगानगर. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से अब सख्त अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रसद विभाग, ट्रैफिक पुलिस के अलावा अन्य थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर बिना मास्क लगाकर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
विभागों की ओर से सैकड़ों की संख्या में लोगों के चालान किए गए हैं. जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि एक दर्जन से अधिक बिना मास्क वालों के चालान किए गए हैं, वहीं ट्रैफिक थाना प्रभारी ने बताया कि 100 से अधिक चालान किए जा चुके हैं. करोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. थानों की पुलिस की ओर से मुख्य चौराहों पर करोना गाइडलाइन की पालना नही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इसी के तहत पुलिस ने कई दुकानों को बंद कराया है. करोना महामारी से बचने के लिए सभी एहतियात बरतने बिना मास्क ना घूमें और सरकार की गाइडलाइन की पालना करें, ताकि आप और हम सुरक्षित रहें. बेफिजूल घर से बाहर ना निकले. पुलिस प्रशासन का साथ दें, जिससे उन्हें सख्ती न करनी पड़े.
पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 14468 नए मामले, 59 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 1 लाख के पार
शहर में दो दर्जन से अधिक दुकानदारों के चालान करने के साथ ही पुलिस ने जन अनुशासनात्मक पखवाड़े में दुकानें खोलने पर जुर्माना भी लगाया है. ब्लॉक एरिया में एच ब्लॉक पर प्रीति जनरल स्टोर में जब पुलिस ने छापा मारा तो बड़ी संख्या में यहां महिला-पुरुष दुकान के अंदर भीड़ कर रखी थी. वहीं दुकानदार ने बाहर से शटर बंद कर रखा था. पुलिस ने सभी लोगों को दुकान से बाहर निकाल कर दुकानदार का चालान किया है. इसी तरह रेलवे स्टेशन रोड पर भी कई दुकानदारों ने बाहर से दुकान का शटर बंद कर दूसरे गेट से बिक्री की जा रही थी, जिस को रुकवा कर पुलिस ने चालान किए हैं.