श्रीगंगानगर.कर्तव्य निर्वहन के दौरान राष्ट्र के लिए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों की याद में सोमवार को पुलिस लाइन में शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पुलिस लाइन में सुबह सवा सात बजे जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने देशभर में पिछले एक साल में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़ कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सादुलशहर विधायक एडवोकेट जगदीश जांगिड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में पुलिस लाइन प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया. गौरतलब है कि पिछले एक साल में देशभर में कुल 292 पुलिसकर्मी ड्यूटी करते वक्त शहीद हुए है. जिनमें से राजस्थान प्रदेश के 10 पुलिस कर्मियों ने अपनी शहादत दी है.