राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर के पुलिस लाइन में मनाया गया पुलिस शहीद दिवस - पुलिस लाइन में शहीद दिवस

श्रीगंगानगर के पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पुलिस लाइन में सुबह सवा सात बजे जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने देशभर में पिछले एक साल में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़ कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

shriganganagar news, पुलिस लाइन में शहीद दिवस

By

Published : Oct 21, 2019, 7:16 PM IST

श्रीगंगानगर.कर्तव्य निर्वहन के दौरान राष्ट्र के लिए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों की याद में सोमवार को पुलिस लाइन में शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पुलिस लाइन में सुबह सवा सात बजे जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने देशभर में पिछले एक साल में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़ कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पुलिस लाइन में मनाया गया पुलिस शहीद दिवस

जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सादुलशहर विधायक एडवोकेट जगदीश जांगिड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में पुलिस लाइन प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया. गौरतलब है कि पिछले एक साल में देशभर में कुल 292 पुलिसकर्मी ड्यूटी करते वक्त शहीद हुए है. जिनमें से राजस्थान प्रदेश के 10 पुलिस कर्मियों ने अपनी शहादत दी है.

पढ़ेंः CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स ने मनाया पुलिस स्मरण दिवस, शहीदों को श्रद्धांजलि देकर शहादत को किया याद

59 साल पहले हुई पुलिस शहीद दिवस की शुरुआत

आज से 59 साल पूर्व, 21 अक्टूबर, 1959 में हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों की एक टुकड़ी के जवान शहीद हो गए थे. इन वीरों के बलिदान को याद करने और उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के उद्देश्य से हर साल 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details