राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंजाब बॉर्डर पर पुलिस कर रही मुस्तैदी से जांच, वाहनों की आवाजाही पर पैनी नजर - कोविड-19

श्रीगंगानगर में पंजाब से लगती सीमाओं पर भी पूरी तरह से सख्ती बरती जा रही है. यहां पर तैनात पंजाब पुलिस पंजाब से राजस्थान आने-जाने वाले सभी वाहनों की मुस्तैदी से जांच कर रही है. इसके साथ ही निजी वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

पंजाब बॉर्डर पर पुलिस सख्त, Police tough on Punjab border
पंजाब बॉर्डर पर पुलिस सख्त

By

Published : Apr 3, 2020, 8:22 PM IST

श्रीगंगानगर.कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए श्रीगंगानगर जिला प्रशासन सख्त रवैया अपनाए हुए हैं. जिले की सारी चेक पोस्टों पर मेडिकल स्टाफ को गांव से आने वाले लोगों की जांच के लिए बैठाया गया है. वहीं दूसरी तरफ जिले में पंजाब बॉर्डर पर पुलिस सख्त रवैया बरत रही है.

पंजाब बॉर्डर पर पुलिस कर रही मुस्तैदी से जांच

साधुवाली चेक पोस्ट पर जिला पूरी तरह से सीज किया गया है. साथ ही पंजाब की चेक पोस्ट पर भी स्थानीय पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आने-जाने वालों पर विशेष निगरानी रखी है. हालांकि पंजाब से लगती इस चेक पोस्ट पर 3 लेयर की सुरक्षा है. लेकिन जरूरी सामान के लिए पंजाब से आने वाले वाहनों को राजस्थान की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है.

पढ़ें:उदयपुर: तेजी से अपने पैर पसार रहा है कोरोना, एक ही दिन में 3 पॉजिटिव आए सामने

पंजाब की तरफ से हर रोज बड़ी संख्या में वाहन एसेंशियल सामग्री के साथ राजस्थान की सीमा में प्रवेश करते हैं. ऐसे में पंजाब पुलिस सबसे पहले इन वाहनों की जांच करती है और सही पाए जाने के बाद ही राजस्थान की तरफ रवाना करती है. इस दौरान पुलिस यह सुनिश्चित करती है कि वाहनों में सामग्री के अलावा दो से अधिक सदस्यों न हों. साथ ही निजी वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details