श्रीगंगानगर.कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए श्रीगंगानगर जिला प्रशासन सख्त रवैया अपनाए हुए हैं. जिले की सारी चेक पोस्टों पर मेडिकल स्टाफ को गांव से आने वाले लोगों की जांच के लिए बैठाया गया है. वहीं दूसरी तरफ जिले में पंजाब बॉर्डर पर पुलिस सख्त रवैया बरत रही है.
साधुवाली चेक पोस्ट पर जिला पूरी तरह से सीज किया गया है. साथ ही पंजाब की चेक पोस्ट पर भी स्थानीय पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आने-जाने वालों पर विशेष निगरानी रखी है. हालांकि पंजाब से लगती इस चेक पोस्ट पर 3 लेयर की सुरक्षा है. लेकिन जरूरी सामान के लिए पंजाब से आने वाले वाहनों को राजस्थान की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है.