राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: लूट का खुलासा, पुराना ड्राइवर निकला वारदात का मास्टर माइंड - श्रीगंगानगर चोरी न्यूज

श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना पुलिस ने क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है. पीड़ित व्यवसायी का पुराना ड्राइवर ही लूट का मास्टर माइंड निकला है. जिसने 4 साथियों की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

Theft Revealed in Sriganganagar, Sriganganagar Theft News
पुलिस ने किया लूट का खुलासा

By

Published : Jun 5, 2020, 10:37 PM IST

श्रीगंगानगर. कोतवाली थाना क्षेत्र के डी ब्लॉक में गुरुवार को दिनदहाड़े बंदूक के बल पर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा दिया है. पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि बैटरी व्यवसाई राजेंद्र वर्मा के घर में हुई लूट का मास्टर माइंड उन्हीं का पुराना ड्राइवर निकला है. जिसने अपने चार साथियों की मदद से इस पूरी वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया.

पुलिस ने किया लूट का खुलासा

जिला पुलिस अधीक्षक ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों को पकड़ने में सबसे बड़ी भूमिका आमजन की रही है. जिन्होंने घटना के दौरान तत्परता और जिम्मेदारी दिखाते हुए भागते हुए 2 लुटेरों को पकड़ लिया था. लोगों की मदद से पकड़े गए 2 लुटेरों के बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और 24 घंटे में वारदात का खुलासा करने में कामयाब हो गई.

पढ़ें-जोधपुर: पुलिस से मारपीट करने वाले शख्स को कोर्ट ने भेजा जेल

लूट की वारदात के बाद फरार हुए 3 आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी हेमंत शर्मा ने पुलिस की मदद करने वाले स्थानीय लोगों की प्रशंसा की और कहा कि इसी तरह आमजन अपनी जिम्मेदारी निभाते रहें तो क्राइम को रोका जा सकता है. साथ ही जल्द ही अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सकता है.

गौरतलब है कि गुरुवार को बैटरी व्यवसाई राजेंद्र वर्मा के घर पर पांच हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बंदूक के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद पीड़ित महिलाओं के शोर मचाने पर आरोपी भागने लगे. भागते समय आसपास के लोगों ने दो लुटेरों को पकड़ लिया था. हालांकि तीन बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे. जिनको श्रीगंगानगर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सभी पांचों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

पढ़ें-श्रीगंगानगरः घर मिलने गई प्रेमिका की हत्या, प्रेमी ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

संभावना जताई जा रही है कि पुलिस के हत्थे चढ़े सभी पांच लुटेरों ने और भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि जिला वासियों से अपील की है कि वे उनके घर काम करने वाले नौकर, ड्राइवर, माली और किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं, ताकि किसी बड़ी घटना से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details