श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से घोषित जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए आखिरकार पुलिस को सड़कों पर आना ही पड़ेगा. जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लोगों के घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर घूमने व कोरोना संक्रमण बढ़ाने की लापरवाही करने वालों पर अब सख्ती नजर आएगी.
इसी क्रम में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर सख्ती का संदेश दिया है. फ्लैग मार्च शहर के चारों थाना क्षेत्र में निकाला गया. फ्लैग मार्च में पुलिस, आरएसी, होमगार्ड ड्यूटी सहित अन्य सुरक्षा बल शामिल थे. जन अनुशासन पखवाड़े की कहीं भी पालना नजर नहीं आ रही है. ऐसे में पुलिस अब सख्ती से पेश आएगी.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस को सड़कों पर रहना होगा. ऐसे में पुलिस कर्मियों को गर्मी से बचाने के लिए मुख्य नाकाबंदी पॉइंट पर टेंट लगाने का काम शुरू किया गया है. कोरोना पर नियंत्रण के उद्देश्य से जन अनुशासन पखवाड़ा चल रहा है, लेकिन शहर के लोग 3 दिन बाद भी अनुशासन में नहीं आ पा रहे.