राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जन अनुशासन पखवाड़े की पालना का लिए पुलिस का फ्लैग मार्च

कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए श्रीगंगानगर पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर सख्ती का संदेश दिया है. फ्लैग मार्च शहर के चारों थाना क्षेत्र में निकाला गया. फ्लैग मार्च में पुलिस, आरएसी, होमगार्ड ड्यूटी सहित अन्य सुरक्षा बल शामिल थे. जन अनुशासन पखवाड़े की कहीं भी पालना नजर नहीं आ रही है. ऐसे में पुलिस अब सख्ती से पेश आएगी.

Corona in Sriganganagar, Corona Flag March in Sriganganagar
जन अनुशासन पखवाड़े की पालना का लिए पुलिस का फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 22, 2021, 3:11 AM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से घोषित जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए आखिरकार पुलिस को सड़कों पर आना ही पड़ेगा. जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लोगों के घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर घूमने व कोरोना संक्रमण बढ़ाने की लापरवाही करने वालों पर अब सख्ती नजर आएगी.

जन अनुशासन पखवाड़े की पालना का लिए पुलिस का फ्लैग मार्च

इसी क्रम में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर सख्ती का संदेश दिया है. फ्लैग मार्च शहर के चारों थाना क्षेत्र में निकाला गया. फ्लैग मार्च में पुलिस, आरएसी, होमगार्ड ड्यूटी सहित अन्य सुरक्षा बल शामिल थे. जन अनुशासन पखवाड़े की कहीं भी पालना नजर नहीं आ रही है. ऐसे में पुलिस अब सख्ती से पेश आएगी.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस को सड़कों पर रहना होगा. ऐसे में पुलिस कर्मियों को गर्मी से बचाने के लिए मुख्य नाकाबंदी पॉइंट पर टेंट लगाने का काम शुरू किया गया है. कोरोना पर नियंत्रण के उद्देश्य से जन अनुशासन पखवाड़ा चल रहा है, लेकिन शहर के लोग 3 दिन बाद भी अनुशासन में नहीं आ पा रहे.

पढ़ें-जयपुर : सांगानेर में धर्मस्थल पर भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ बदसलूकी, गाड़ी पर किया पथराव

दुकानों के अलावा बाजार बंद हैं. फिर भी मुख्य मार्गों व सड़कों पर भीड़ और लोगों की आवाजाही आम दिनों की तरह दिखाई देती है. नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन समझाइश व चालान की कार्रवाई भी कर रही है फिर भी लोग मनमानी की अपनी आदत को सुधार नहीं रहे हैं.

बुधवार को बस स्टैंड के सामने पदमपुर रोड, बीरबल चौक के पास, ट्रक यूनियन पुलिया के पास, आदर्श नगर पार्क के पास, सेतिया कॉलोनी, मैन रोड, गोल बाजार, दुर्गा मंदिर मार्केट एरिया में लोगों की आवाजाही आई आम दिनों की तरह दिखाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details