राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जॉर्डन हत्याकांड के आरोपी को हरियाणा की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस - श्रीगंगानगर न्यूज

श्रीगंगानगर में पुलिस ने जॉर्डन हत्याकांड में लॉरेंस गैंग के अंकित भादू के साथी अक्षय पहलवान को भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर को यहां लेकर आई है.

Police brought accused of Jordan murder, sri ganganagar news, जॉर्डन हत्या मामले का आरोपी
जॉर्डन हत्या मामले का एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 15, 2019, 5:16 PM IST

श्रीगंगानगर. पुलिस ने शनिवार को जॉर्डन हत्याकांड में लॉरेंस गैंग के अंकित भादू के साथी अक्षय पहलवान को हरियाणा की भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर को हरियाणा से यहां थाने तक लेकर आई. साथ ही थाने में भी क्यूआरटी के हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है.

जॉर्डन हत्या मामले का एक और आरोपी गिरफ्तार

जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि 22 मई 2018 को इलाके की एक जिम में लॉरेंस गैंग के अंकित भादू, संपत नेहरा सहित अन्य बदमाशों ने मिलकर सुबह पांच बजे ताबड़तोड़ फायरिंग कर पुरानी आबादी के मोहरसिंह चौक निवासी विनोद श्योराण उर्फ जॉर्डन की हत्या कर दी थी.

ये पढ़ेंः भरतपुर के कामां में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगा दंगल

बता दें कि मामले में पुलिस ने जॉर्डन की हत्या में शामिल बदमाशों को शरण देने वाले व हत्या करने वाले 18 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया था. इस मामले में फरार चल रहा अंकित भादू पंजाब में हुई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. इसके बाद हत्याकांड का आरोपी शुभम सिंह पंजाब की बठिंडा जेल में बंद था. जिसको भी पुलिस ने सितंबर माह में गिरफ्तार किया.

इस मामले में शामिल आरोपी गांव पलडा राई सोनीपत हरियाणा निवासी अक्षय पहलवान भोंडसी जेल में बंद था. जिसको शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच बापर्दा यहां ले आई। इस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। जबकि मामले में प्रवीण फरार चल रहा है.

ये पढ़ेंः 8 धमाकों से 2008 में दहल उठा था जयपुर, पीड़ितों व परिजनों को अब इंसाफ की आस

पुलिस मामले में प्रोडक्शन वारंट पर शनिवार को भोंडसी जेल से अक्षय पहलवान को कड़ी सुरक्षा के बीच हथियारबंद जवानों के पहरे में थाने लेकर आई. आरोपी से गैंग और अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा फरार चल रहे आरोपी प्रवीण की तलाश की जा रही है. आरोपी पंजाब की कुख्यात गैंग का सदस्य होने तथा बहरोड़ में हुए घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. जहां आरोपी को भोंडसी से कड़ी सुरक्षा के बीच यहां तक लाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details