श्रीगंगानगर. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर पुलिस थाना अनूपगढ़ ने कार्रवाई करते हुए एक चोर गिरोह को पकडा है. चोर गिरोह पिछले दिनों अनूपगढ़ क्षेत्र में बाबा रामदेव मंदिर और घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. परिवादी पूर्णचंद वार्ड नंबर 24 बाबा रामदेव मंदिर अनूपगढ़ की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार चोरों को दबोच लिया है. अनूपगढ़ में इन चोरों ने मंदिर के गुल्लक से लगभग 1700 रुपए, गौशाला के गुल्लक से 1100 रुपए नगद, 1500 रुपए और 60 ग्राम चांदी का छत्र एक पेन ड्राइव आदि सामान चोरी किया था.
श्रीगंगानगर: मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा - गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर पुलिस थाना अनूपगढ़ ने कार्रवाई करते हुए एक चोर गिरोह को पकडा है. चोर गिरोह पिछले दिनों अनूपगढ़ क्षेत्र में बाबा रामदेव मंदिर और घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. परिवादी पूर्णचंद वार्ड नंबर 24 बाबा रामदेव मंदिर अनूपगढ़ की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार चोरों को दबोच लिया है.
पढ़ें:जयपुर के चाकसू में 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दोपहिया वाहन बरामद
परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो पुलिस आरोपियों तक पहुंची. अनूपगढ़ थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार के सुपर विजन में मुलजीमान की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई. पुलिस टीम की ओर से अनूपगढ़ कस्बे में हो रही चोरी की वारदातों को रोकने व धरपकड़ हेतु सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की. जांच में सामने आया कि रामदेव मंदिर से नकबजनी करने वाले तीन चोर रवि उर्फ सुखविंदर सिंह मजहबी सिख 24 बीबी पुलिस थाना पदमपुर, सोनू राम पुत्र काला राम जाति राजपूत निवासी 24 बीबी पुलिस थाना पदमपुर, गुरविंदर कौर उर्फ जस्सी घडसाना 24 एपीडी अनूपगढ़ व एक ओर चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियो से बाबा रामदेव मंदिर से चोरी किए गए चांदी के छत्र व नकदी रुपए बरामद किए हैं.