राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीएम नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को करेंगे मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण - etv bharat Rajasthan news

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को वर्चुअल रूप में (PM Modi will virtualy inaugurate medical college) करेंगे. मेडिकल कॉलेज से स्थानीय लोगों को इलाज में काफी फायदा मिलेगा.

पीएम मोदी करेंगे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन
पीएम मोदी करेंगे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

By

Published : Oct 9, 2022, 4:55 PM IST

श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय पर स्थापित मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके (PM Modi will virtualy inaugurate medical college)से करेंगे. कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत भी शामिल होंगे. साथ ही श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर जिले के विधायक और प्रभारी प्रभारी मंत्री गोविंदराम मेघवाल के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.

श्रीगंगनगर विधायक राजकुमार गौड़ ने बताया कि उनके कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों में से एक मेडिकल कॉलेज निर्माण रहा है. इसका लोकार्पण 13 अक्टूबर (Virtual inauguration of medical college) को वर्चुअल तरीके से पीएम मोदी और सीएम अशोक गहलोत करेंगे. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, हॉस्टल, डॉक्टर्स के रेजिडेंसियल कॉम्पलेक्स का निर्माण हो चुका है. उन्होंने बताया कि इसी सत्र से कक्षाएं शुरू होनी हैं.

पढ़ें.मिशन 2024: भाजपा ने 144 चिह्नित लोकसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री मोदी की विशाल रैली की योजना बनाई

इस मेडिकल कालेज के शुरू होने से श्रीगंगानगर ही नहीं बल्कि पंजाब के भी कई शहरों को फायदा होगा. मेडिकल कालेज में कम खर्च में बेहतर इलाज की सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगी. वहीं, स्थानीय प्रशासन मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की तैयारियों में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details