श्रीगंगानगर. भयंकर गर्मी को देखते हुए जहां विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है, वहीं वोल्टेज कम रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वोल्टेज कम रहने से लोगों के घरों में उपकरण भी जलने लगे हैं.
शहर के जानकीनगर प्रथम वार्ड नंबर 27 के लोग भी इसी समस्या से परेशान हैं. वार्ड 27 के बाशिंदों ने अपनी परेशानी को देखते हुए प्रभारी मंत्री और स्थानीय विधायक को मामले से अवगत करवाते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की है. इन लोगों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने और एरिया में ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाई है. जिससे गर्मी में वोल्टेज की परेशानी ना रहे.
पढ़ें-आबकारी विभाग में बड़ा बदलाव, 36 अधिकारी किए गए इधर से उधर
वार्डवासियों की मानें तो वार्ड 27 के जानकीनगर में मंगलवार रात्रि के समय विद्युत आपूर्ति वोल्टेज कम रहने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विद्युत वोल्टेज कम रहने से पिछले कुछ दिनों में लोगों के घरों के उपकरण भी जले हैं. वोल्टेज कम ज्यादा रहने से लोगों के घरेलू उपकरण खराब होने का खतरा लगातार बना रहता है.