श्रीगंगानगर. भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2078 का स्वागत संस्कार भारती संस्था की ओर से शहर के मुख्य चौराहों को सजाकर किया गया. संस्कार भारती से जुड़ी संस्थाओं ने अलग-अलग चौराहों पर रंगोली बनाकर आकर्षक सजावट की.
श्रीगंगानगर में चैत्र नवरात्रि पर हुई घट स्थापना संस्था के सदस्य ने बताया कि चौक सजा प्रतियोगिता में सुखाड़िया सर्किल की सजावट के लिए भारत विकास परिषद प्रताप शाखा को प्रथम, अग्रसेन नगर चौक के लिए अतम वल्लभ जैन स्कूल को द्वितीय और भगत सिंह चौक के लिए हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड को तृतीय स्थान दिया गया. उन्होंने बताया कि हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को भारत माता चौक पर अंधेरे से जंग दीपक के संग कार्यक्रम भी होगा.
विक्रम संवत 2078 का स्वागत वहीं मंगलवार को शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ मां दुर्गा के चेत्र नवरात्र प्रारंभ हो गए. देवी के उपासको ने घरों और मंदिरों में मां दुर्गा की विशेष पूजा के साथ नौ दिवसीय नवरात्र व्रत शुरू किया. इसे लेकर श्रद्धालुओं ने घरों और मंदिरों में पिछले तीन-चार दिन से तैयारियां शुरू की जा रही थी. मंदिरों को इस नौ दिवसीय पर्व के लिए रंगीन लाइटों से सजाया गया है.
पढ़ें-कोरोना बना काल: राजस्थान में रिकॉर्ड 28 मरीजों की मौत, 5528 नए मामले आये सामने
शहर के मुख्य विनोबा बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर में करोना काल में मां दुर्गा के श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना की छूट तो रही लेकिन प्रसाद और अन्य किसी भी प्रकार के चढ़ावे की अनुमति नहीं थी. यहां तक कि पुजारी ने तिलक भी नहीं किया. 20 अप्रैल 21 अप्रैल को रामनवमी के साथ ही नवरात्र पर्व का समापन होगा. इस दौरान श्री दुर्गा मंदिर में विशेष आरती होगी. अष्टमी के दिन महा आरती का आयोजन होगा.