राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीम कालवा हत्या मामलाः आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाज के लोगों का धरना-प्रदर्शन - SURATGARH NEWS

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बीते कुछ दिनों पहले भीम कालवा की हत्या कर दी गई थी. ऐसे में शनिवार को नायक समाज के लोगों ने भीम कालवा हत्याकांड में मुख्य आरोपी और अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिटी पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि जल्दी गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाज आंदोलन करेगा.

भीम कालवा हत्या मामला, Bhima Kalwa murder case
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Jan 18, 2020, 4:56 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). बीते दिनों मुख्य बाजार में हुई युवक की हत्या के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने से समाज के लोगों में आक्रोश है. शनिवार को नायक समाज के लोगों ने भीम कालवा हत्याकांड में मुख्य आरोपी रंगाराम डांग और अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नायक समाज के लोगों ने सिटी पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन किया.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

समाज के लोगों ने सिटी थाना अधिकारी निकेत पारीक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भीम कालवा नामक युवक की कजौरी की बात को लेकर रेलवे स्टेशन के पास स्थित वचन मेडिकल स्टोर में ले जाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. समाज के लोगों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक पूर्व विधायक का रिश्तेदार होने के साथ-साथ प्रभावशाली व्यक्ति है, जिसकी वजह से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

गौरतलब है कि कजौरी को लेकर पिछले 13 साल पहले भीम कालवा की हत्या कर दी गई थी. परिजन और समाज के लोगों को शनिवार को सिटी थाना पुलिस को ज्ञापन सौंप और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि आरोपी खुले में धूम रहे है.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में सबसे पहले उपसरपंच चुनाव का परिणाम आया, मेतवाला में जेपी सिंह निर्विरोध निर्वाचित

पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शीध्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाज नें आंदोलन की चेतावनी दी है. ज्ञापन देने वालों में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम भाटिया, पार्षद जगदीश मेघवाल, पार्षद शंकर नायक, राकेश, सुरेश, समनाम, दिनेश आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details