सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). बीते दिनों मुख्य बाजार में हुई युवक की हत्या के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने से समाज के लोगों में आक्रोश है. शनिवार को नायक समाज के लोगों ने भीम कालवा हत्याकांड में मुख्य आरोपी रंगाराम डांग और अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नायक समाज के लोगों ने सिटी पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन किया.
समाज के लोगों ने सिटी थाना अधिकारी निकेत पारीक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भीम कालवा नामक युवक की कजौरी की बात को लेकर रेलवे स्टेशन के पास स्थित वचन मेडिकल स्टोर में ले जाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. समाज के लोगों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक पूर्व विधायक का रिश्तेदार होने के साथ-साथ प्रभावशाली व्यक्ति है, जिसकी वजह से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.