श्रीगंगानगर.शहर में बालाजी धाम मंदिर के पास गंदगी और अवरुद्ध नालियों को लेकर लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र के दुकानदार जानबूझकर नालियों में कचरा डालते हैं, जिससे नालियां अवरुद्ध हो गई हैं. ज्ञापन में दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है.
शहर के इस क्षेत्र के धार्मिक स्थलों में श्रद्धा रखने वाली शहर की तमाम धार्मिक जनता अपनी धार्मिक आस्था के चलते एक ही जगह पर शहर के अधिकांश मंदिर होने के कारण हजारों की संख्या में लोग यहां माथा टेकने श्रद्धा पूर्वक आते हैं. लेकिन मंदिरों के सामने बनाई गई नालियां कचरे की वजह से बंद पड़ी हैं. जिससे यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.