राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना रिपोर्ट की अनिवार्यता बाद असमंजस में यात्री... - कोरोना रिपोर्ट अनिवार्यता के बाद लोग परेशान

राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी को देथे हुए दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए कोरोना रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. जहां इस आदेश के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित वे लोग हैं, जो पंजाब, हरियाणा सीमा के आसपास रहते हैं और राजस्थान में उनका आना-जाना रोजाना होता है.

कोरोना रिपोर्ट अनिवार्यता के बाद लोग परेशान, People upset after Corona report inevitability
कोरोना रिपोर्ट अनिवार्यता के बाद लोग परेशान

By

Published : Mar 9, 2021, 6:24 PM IST

श्रीगंगानगर. पंजाब, हरियाणा और गुजरात राज्यों से आने वालों लोगों को यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करने के राज्य सरकार के आदेश के बाद राजस्थान में प्रवेश करने वालों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. इस आदेश के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित वे लोग हैं, जो पंजाब, हरियाणा सीमा के आसपास रहते हैं और राजस्थान में उनका आना-जाना रोजाना होता है.

राज्य सरकार ने निर्देश तो जारी कर दिए, लेकिन श्रीगंगानगर जैसे इलाके में उनकी पालना ही परेशानी का कारण बनी हुई है. इलाके में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो रोजाना पंजाब से और हरियाणा इलाकों में जाते हैं. ऐसे में इन लोगों को सुबह जाकर शाम को लौट आना होता है. इन यात्रियों को लेकर निर्देशों में स्थिति स्पष्ट नहीं है.

श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ जिला पंजाब-हरियाणा सीमा से सटा हुआ है. श्रीगंगानगर के साधुवाली से लगते पंजाब शुरू हो जाता है, इतनी कम दूरी होने से अधिकांश लोग पंजाब से प्रतिदिन आना-जाना करते हैं. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिला पंजाब हरियाणा से सटा होने के चलते अधिकतर लोगों के काम धंधे भी पंजाब में है और वे काम के सिलसिले में रोजाना श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ आते हैं. ऐसे लोगों को लेकर राज्य सरकार की रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट नहीं है.

पढ़ें-सदन में उठी किसानों से जुड़ी मांगें, विधायक हरीश मीणा और बलवान पूनिया ने उठाया यह मुद्दा

खास बात यह है कि इन आदेशों की पालना के लिए जिन कार्मिकों ने कार्य किया, उन्हें भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई पंजाब से राजस्थान में प्रवेश करता है, तो उसे यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले ही करोना नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी. यात्रियों को लेकर नियमों में कुछ भी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रतिदिन आने जाने वालों के लिए मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details