राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाकिस्तानी तस्करों की नापाक हरकत...भारतीय सीमा में फेंका 40 ग्राम मादक पदार्थ, जानें पूरा मामला - हिंदूमलकोट अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर

श्रीगंगानगर में सोमवार सुबह दुल्लापुर केरी क्षेत्र में आने वाली बीएसएफ की मदनलाल पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से तस्करों ने हेरोइन की खेप भेजने की नापाक हरकत की है. इसी दौरान बीएसएफ ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तस्करों को ललकारा तो तस्करों ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं घटनास्थल की सघन जांच में मौके से एक किलो 40 ग्राम मादक पदार्थ का एक पैकेट बरामद हुआ है.

Pakistan smugglers sent consignment of heroin, श्रीगंगानगर में बीएसएफ की मदनलाल पोस्ट
सीमा पर पाक की नापाक हरकत

By

Published : Feb 8, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 7:30 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संवेदनशील सीमा चौकी कहे जाने वाली हिंदूमलकोट पर पिछले लंबे समय से पाकिस्तान के तस्करों की नजर है. तस्कर इस सीमा चौकी पर घुसपैठ की फिराक में नजर गड़ाए बैठे हैं. इसी क्रम में सोमवार सुबह दुल्लापुर केरी क्षेत्र में आने वाली बीएसएफ की मदनलाल पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से तस्करों ने हेरोइन की खेप भेजने की नापाक हरकत की है.

40 ग्राम मादक पदार्थ का पैकेट बरामद

पाकिस्तान की तरफ से अंधेरी रात में सीमा के इस पार अंतरराष्ट्रीय सीमा को क्रॉस करके तारबंदी के नजदीक पहुंचकर इन तस्करों ने भारतीय सीमा में हेरोइन के पैकेट फेंकने की कोशिश की. इसी दौरान बीएसएफ ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तस्करों को ललकारा तो तस्करो ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानो पर फायरिंग शुरू कर दी.

हिंदूमलकोट अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सोमवार सुबह पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई. भारतीय सीमा पर हेरोइन तस्करी की फिराक में आए पाक तस्करो ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की, तो बीएसएफ जवानों की ओर से कड़ा जवाब दिया गया. घुसपैठ की कोशिश के लिए की गई फायरिंग के जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की और तस्करों को खदेड़ दिया.

पढ़ें :अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के 807वें उर्स में उद्धव ठाकरे ने भेजी चादर

फायरिंग में पाकिस्तानी रेंजर्स की जान का कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. हिंदुमलकोट बॉर्डर सीमा चौकी के अधीन आने वाली मदनलाल चौकी पर तारबंदी के पास से पाकिस्तान की ओर से हेरोइन की कुछ पैकेट भारत की सीमा में फेंके गए. इस पर बीएसएफ जवानों ने ललकारा तो जवानों के एक्शन में आने पर तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी.

रक्षा के जवाब में भारतीय जवानों ने इन तस्करों पर गोलियां बरसाई. उसके बाद कुछ देर में पाक सीमा से फायरिंग बंद हो गई. पाकिस्तान की सीमा में हेरोइन और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के लिए तस्करों की घुसपैठ पूर्व में भी हुई है. उनका जवाब भारतीय जवानों ने दिया है. घटना के बाद तमाम खुफिया एजेंसियां और बीएसएफ के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर पाकिस्तान की इस नापाक हरकत की जानकारी ली है.

पढ़ें-राज्य सभा में बोले पीएम, किसान आंदोलन क्यों हो रहा किसी ने नहीं बताया

वहीं बीएसएफ की ओर से हिंदूमलकोट पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है. दूसरी ओर बीएसएफ ने फायरिंग की इस घटना को लेकर और पाकिस्तान की ओर से करवाए जाने वाले तस्करी के प्रयास को देखते हुए पाक रेंजर्स को प्रोटेस्ट नोट जारी किया है. वहीं घटनास्थल की सघन जांच की गई, तो मौके से एक किलो 40 ग्राम मादक पदार्थ का एक पैकेट बरामद हुआ, जो कि प्रथम दृष्टया हेरोइन प्रतीत होता है. इसके अलावा, मौके से तस्करों के पैरो के निशान मिले है. इस संदर्भ में पुलिस थाना हिन्दुमल कोट, श्रीगंगानगर में एफआईआर दर्ज की जा रही है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details