राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र-छात्रा चैंपियनशिप 2019: जूडो में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ का रहा दबदबा - श्रीगंगानगर खेल न्यूज

श्रीगंगानगर में राजस्थान स्टेट जूडो एसोसिएशन द्वारा ओपन सब जूनियर छात्र-छात्रा चैंपियनशिप 2019 प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग के 19 जिलों के 329 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मणिपुर में खेलने का मौका मिलेगा.

श्रीगंगानगर न्यूज, Sriganganagar News

By

Published : Aug 25, 2019, 8:25 PM IST

श्रीगंगानगर.राजस्थान स्टेट जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में ओपन सब जूनियर छात्र-छात्रा चैंपियनशिप 2019 प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता में अलग-अलग भार वर्ग में श्रीगंगानगर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं हनुमानगढ़ दूसरे स्थान पर रहा. सब जूनियर महिला वर्ग में भीलवाड़ा ने सबसे ज्यादा मेडल हासिल कर प्रथम स्थान पर कब्जा किया. इसी तरह जूनियर महिला वर्ग में भीलवाड़ा दूसरे स्थान पर रहा. सब जूनियर में जयपुर की टीम ने मेडल हासिल कर तीसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज करवाया.

ओपन सब जूनियर छात्र-छात्रा चैंपियनशिप 2019 का समापन

यह भी पढ़ें- नागौर में बवाल, पथराव में जख्मी जेसीबी चालक की मौत

प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग के 19 जिलों के 329 खिलाड़ियों ने भाग लिया. वहीं इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मणिपुर में खेलने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता की भागीदारी श्रीगंगानगर जिले की तरफ से निभाई गई. इस प्रतियोगिता में जीतने वालों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कैंप लगाया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच लगाकर जूडो खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि प्रतिभाओं को निकालकर कॉमनवेल्थ में भेजा जा सके.

यह भी पढ़ें- हिंदू संघर्ष समिति ने किया जयपुर बंद का एलान, सरकार से की ये मांग

समापन कार्यक्रम में पहुंचे अनूपगढ़ डीएसपी हुकम सिंह ने बताया कि जूडो एसोसिएशन की तरफ से चल रही प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जूडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके अपने नाम मेडल्स किये हैं वे खिलाड़ी बधाई के पात्र है. वहीं उन्होंने कहा कि हारने वाले खिलाड़ियों को और ज्यादा मेहनत करके अपने आप को खेल के मैदान में साबित करना है. डीएसपी हुकम सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. जूडो खेल में सरकार की तरफ से मदद नहीं मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि एसोसिएशन को और प्रयास करने चाहिए ताकि इस खेल में खिलाड़ियों को सरकार से ओर ज्यादा सुविधाएं दिलाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details