श्रीगंगानगर.कोविड-19 में छात्रों को राहत प्रदान करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा है. विद्यार्थियों का कहना है कि इस महामारी के दौर में पिछले 3 माह से लॉकडाउन लागू है.
छात्रों को बगैर परीक्षा के पास कराने की मांग जिस समय लॉकडाउन लागू किया गया, उस समय प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं, लेकिन वर्तमान में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा समय सारणी जारी कर परीक्षा आयोजित करवाने के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में युवाओं के प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र संगठन एनएसयूआई के बैनर तले विद्यार्थी वर्ग के भविष्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित नहीं करने की मांग की गई है.
पढ़ें-श्रीगंगानगर : बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने प्रभारी मंत्री से लगाई गुहार...
एनएसयूआई के पदाधिकारियों का कहना है कि विद्यार्थी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बिना परीक्षा कराए तुरंत प्रभाव से आगामी कक्षा में प्रमोट किया जाए. साथ ही फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों को विगत कक्षा में अंकों में 10 प्रतिशत वृद्धि करके आगामी कोर्स के लिए बिना परीक्षा पास किया जाए.
साथ ही कहा कि अधिकांश छात्र किराए पर कमरा लेकर रहते थे, जो अब पलायन कर चुके है. इस आर्थिक मंदी में उनके लिए किराया देना भी काफी बड़ी चुनौती है. अत: उनका किराया भी माफ करवाया जाए और आगामी सत्र में विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाए.