श्रीगंगानगर.एनएचएम के तहत कार्यरत जीएनएम नर्स ग्रेड सेकंड कार्मिकों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जिला अस्पताल पर प्रदर्शन किया. साथ ही नर्सिंगकर्मियों ने मानदेय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. केशव कामरा को ज्ञापन दिया. ज्ञापन देने आए नर्सिंगकर्मियो ने कहा कि एनएचएम 2016 स्टाफ नर्स का वेतन 7 हजार 900 रुपए से बढ़ाकर 26 हजार 500 रुपए किया जाए.
इनकी माने तो वेतन बढ़ोतरी के लिए एनएचएम स्वास्थ्य मिशन डायरेक्टर की ओर से परियोजना निदेशक के अध्यक्षता पांच सदस्यीय कमेटी में बनाई गई थी. इस कमेटी को 25 जून 2020 को रिपोर्ट देनी थी, प्रयोजना निदेशक की अध्यक्षता में एनएचएम 2016 के स्टाफ नर्स लीडर के साथ मीटिंग आयोजित की गई थी. जिसमें यूटीवी स्टाफ नर्स और अन्य राज्यों के एनएचएम स्टाफ नर्स की वेतन वृद्धि दर के साथ से संबंधित सभी प्रूफ एनएचएम परियोजना निदेशक महोदय को दिए गए थे. लेकिन मीटिंग को 3 महीने होने को आए हैं लेकिन एनएचएम डिपार्टमेंट का किसी प्रकार का कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है.