श्रीगंगानगर. नए जिला कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभालने के बाद जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करवा कर आम जनता को राहत देने की बात कहीं है. सरकारी योजनाओ के साथ-साथ किसानों से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं पर ध्यान देकर किसानों को राहत देने की बात कहते हुए जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद व्यवस्था में तेजी लाकर किसानो को राहत देने की बात कहीं है.
कलेक्टर जाकिर हुसैन ने संभाला कार्यभार जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में नहर बंदी को देखते हुए आने वाले दिनो में गर्मी के मौसम में पानी की बड़ी समस्या आ सकती है. ऐसे में प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तमाम प्रकार के व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए जाएगें. जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए सौगात बनकर आई है. इस योजना में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें परिवार के सदस्यों की कोई सीमा नहीं रखी गई है, जबकि निजी बीमा कंपनियों की पॉलिसी में परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर प्रीमियम की राशि तय की जाती है. चिरंजीवी बीमा योजना में जन आधार कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों को बीमा का लाभ मिलेगा.
पढ़ें-CM गहलोत ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक, कहा-लोग स्वयं हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करें नहीं तो सरकार करेगी सख्ती
उन्होंने कहा कि मात्र 850 रुपए वार्षिक पर 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने आमजन से अपील की है की वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाए और अधिक से अधिक पंजीयन करवाए ताकी बिमारी के समय लाभ मिल सके. जिला कलेक्टर हुसेन ने समर्थन मूल्य पर चल रही खरीद में तेजी लाने के साथ साथ बारदाने की कमी जल्दी पूरी करवा कर खरीद व्यवस्था को सही करने की बात कहते हुए किसानों को राहत देने की बात कहीं.