श्रीगंगानगर. हम लाख दावें करें, लेकिन बेटियों के प्रति हमारे रूढ़िवादी समाज की धारणा बदलने का नाम नहीं ले रही है. सरकारें कई योजनाएं चलाकर बेटियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं. लेकिन इन तमाम योजनाओं के बाद भी बेटियों को गर्भ में और जन्म लेने के बाद मार दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है श्रीगंगानगर के पदमपुर कस्बे में. जहां नाली में नवजात बच्ची का शव मिला है.
पढ़ें: उदयपुर: जिला परिषद में नौकरी लगवाने का दिया झांसा ऐंठे चार लाख, दो आरोपी गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
पदमपुर में गुरुवार को वार्ड 3 में अरविंद शर्मा के घर के आगे नाली में प्लास्टिक का बैग पड़ा हुआ था. जिससे पानी जाम हो रहा था. जब प्लास्टिक के बैग को निकाला गया तो उसमें नवजात बच्ची की शव था. जन्म के बाद नवजात बच्ची को नाली में फेंका गया है. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करवा दिया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची का जन्म बुधवार रात को हुआ है. आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
डूंगरपुर में किशोरी ने लगाई फांसी
डूंगरपुर के आसपुर में एक किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त उसका भाई घर के बाहर ही खेल रहा था. माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. शाम के समय जब किशोरी का भाई घर आया तो मामले का पता चला.