श्रीगंगानगर.कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के चलते लॉकडाउन की पालना कराने के लिए अब जिला पुलिस ने नया प्रयोग किया है. लॉकडाउन के तहत शहर के चप्पे-चप्पे पर अब ड्रोन से नजर रखी जाएगी. इसी के तहत सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ट्रायल किया गया. ड्रोन से यदि कहीं लोग घरों से बाहर दिखेंगे, तो पुलिस भेजकर तत्काल कार्रवाई कराई जाएगी.
पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन की पालना को लेकर शहर में पूरी तरह निगरानी करने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात है. लेकिन गलियों, मोहल्लों में भी निगरानी के लिए पुलिस ने नया प्रयोग किया है. इसमें अब ड्रोन से इलाके पर निगरानी की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया की जिला कलेक्टर से आर्थिक सहायता लेकर ड्रोन खरीदे जाएंगे. जिला मुख्यालय पर ड्रोन कामयाब रहा, तो उस्के बाद उपखंड स्तर पर पुरे जिले में ड्रोन से नजर रखी जाएगी.