राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः जनसुनवाई में शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा देंगे आमजन को राहत - गोविंद सिंह डोटासरा ने किया जनसुनवाई

श्रीगंगानगर में अपने एक दिवसीय दौरे पर शिक्षा राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे. यहां उन्होंने जनसुनवाई कर एक-एक नागरिक की समस्याओं को सुना. इसके साथ ही नागरिकों की समस्याओं को हल करने के भी निर्देश दिए.

श्रीगंगानगर में जनसुनवाई,  public hearing in shriganganagar,  श्रीगंगानगर की खबर,  shriganganagar news
शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कि जनसुनवाई

By

Published : Dec 4, 2019, 3:15 AM IST

श्रीगंगानगर.शिक्षा राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा अपने एक दिवसीय दौरे पर श्रीगंगानगर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक माह जिले में जनसुनवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में एक-एक नागरिक की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया जाएगा.

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने की जनसुनवाई

शिक्षा राज्यमंत्री मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि गरीब और पीड़ित की समस्या को सुनकर उसका समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है. आगामी जनसुनवाई में स्थान और तिथि निर्धारित कर प्रभावी तरीके से जन समस्याओं को सुना जाएगा.

पढ़ेंःसरकार की मंशा है कि आम आदमी को राहत मिले और उनका कार्य समय पर होः गोविंद सिंह डोटासरा

इसी दौरान शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक गण जगह-जगह अपने आवेदन न दें. जब भी स्थानांतरण किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जनसुनवाई में भर्ती की तिथि बढ़ाने,छात्रों को टीसी नहीं देने के प्रार्थना पत्र पर जिला शिक्षा अधिकारी को टीसी जारी करवाने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में कृषि भूमि की खातेदारी, बिजली, पेयजल, रायसिंहनगर विकास अधिकारी की अनियमितता, एलएनपी नहर की साफ-सफाई, आंगनवाड़ी से संबंधित 120 फुट रोड पर भूमि को वाणिज्य करने, फसल चोरी होने, गंगानगर विकास अधिकारी की ओर से दुर्व्यवहार करने सहित सार्वजनिक और निजी समस्या नागरिकों ने बताई.

पढ़ेंः श्रीगंगानगरः दिनदहाड़े फायरिंग से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

प्रभारी मंत्री ने एक-एक नागरिक की समस्या को सुनकर समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं, इस जनसुनवाई में शिक्षा विभाग में नियुक्ति को लेकर कुछ युवाओं ने अपना प्रतिवेदन दिया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि माननीय न्यायालय से संबंधित प्रकरणों में आदेशों की पालना होगी. जनसुनवाई में गंगानगर विधायक, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, पूर्व विधायक संतोष सहारण, एडीएम शहर अरविंद जाखड़ सहित तमाम विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details