श्रीगंगानगर. राजस्थान में गहलोत सरकार अपने 2 साल का जश्न मना रही है. जिले के प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालयों पर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन कर दो साल के विकास कार्यों का गुणगान कर रहे हैं. श्रीगंगानगर दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने गहलोत सरकार के 2 साल बेमिसाल बताते हुए पिछले 2 साल में हुए विकास कार्यों का गुणगान किया. कलेक्ट्रेट सभागार में इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मंत्री ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में 2 वर्ष में 8000 करोड़ के विकास कार्य हुए हैं. विकास की गति लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ थर्मल प्लांट में हाल ही में नई इकाई का शुभारंभ किया गया है. इससे जिले को 660 मेगावाट बिजली मिलेगी. प्रभारी मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार ने सत्ता में आने के बाद वायदा किया था कि 2 वर्ष तक किसानों के बिजली बिलों में वृद्धि नहीं की जाएगी. सरकार ने यह वायदा भी पूरा किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख कृषि कनेक्शन देने के लक्ष्य के विपरीत एक लाख 40 हजार कृषि कनेक्शन किसानों को दिए हैं. 50 हजार कृषि कनेक्शन और देने का लक्ष्य है. प्रदेश के 9 जिलों में दिन के समय में किसानों को बिजली नहीं मिलती थी आने वाले तीन वर्षों में किसानों को दिन में बिजली की सप्लाई दी जाएगी. प्रदेश सौर ऊर्जा, अक्षय, पवन ऊर्जा में आत्मनिर्भर हुआ है. पवन ऊर्जा के माध्यम से एक लाख 27000 यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है.