श्रीगंगानगर. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्रवार किसान संवाद कार्यक्रम शुरू किया है. इसी क्रम में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सोमवार को मोती पैलेस में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद किया. प्रभारी मंत्री ने किसानों से श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के अलावा श्रीकरणपुर और अनूपगढ़ में भी संवाद किया. कल्ला के साथ हनुमानगढ़ की पूर्व उप जिला प्रमुख शबनम गोदारा भी मौजूद रहीं.
बीडी कल्ला ने जय जवान जय किसान का नारा लगाते हुए किसानों को संबोधित किया. किसानों से संवाद कार्यक्रम के तहत उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के विरोध में हैं. इससे किसानों को बड़ा नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं का निर्देश दिया है कि वे किसानों के बीच जाएं कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में बारे में बताएं.