श्रीगंगानगर.जिले में मनरेगा कार्य करने वाली 3 ई ग्राम पंचायत महिलाओं ने मंगलवार कोजिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याएं बताई. उन्होंने ग्राम सचिव और सरपंच कार्यस्थल पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप भी लगाया. इसके बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इन महिलाओं को मामले में जांच के आदेश देकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पढ़ें:भीलवाड़ाः मौसम में बदलाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, आपदा प्रबंधन की टीम को किया तैयार
3 ई ग्राम पंचायत की इन महिलाओं का कहना है कि वो मनरेगा के तहत कार्य तो पूरा करती हैं. लेकिन, उनके खातों में भुगतान ना समय पर हो रहा है और ना ही पूरा भुगतान हो रहा है. इनकी मानें तो मनरेगा कार्य स्थल पर 6 बजे बुलाया जाता है और दोपहर को 3 बजे छुट्टी की जाती है, जबकि नियमों के तहत सुबह 8 बजे से 2 बजे तक मनरेगा स्थल पर मजदूरों से काम लिया जा सकता है.