श्रीगंगानगर. जिले में संयुक्त व्यापार मंडल की ओर से कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत व्यापारियों ने आमजन को संक्रमण के प्रति जागरूक किया. संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में व्यापारी एकजुट हुए और उन्होने लोगों से आग्रह किया कि मास्क का उपयोग करें. साथ ही दुकानों पर हैंडवाश की व्यवस्था रखें. ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न हो.
संगठन ने सभी दुकानदारों और व्यापारियों से कहा कि सावधानी से ही बचाव है. उनके यहां बाहर से ग्राहक आते हैं, उनके लिए भी हाथ धोने की व्यवस्था रखें. वहीं मास्क के अलावा खुद के रुमाल से भी मुंह ढ़ककर काम किया जाए तो बेहतर होगा. व्यापारियों ने गोल बाजार में आने वाले लोगों को मास्क वितरण करने के साथ-साथ सैनिटाइजर से हाथ धुलवाने और लोगों को सावधानियां बरतने का आह्वान किया.